फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- शिकोहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के थाना मटसेना क्षेत्र के 43.600 किमी पर दो कारों की भिड़ंत में कई सवारियां चोटिल हो गई। कार चालक प्रमोद पुत्र रमाशंकर निवासी रूरा जिला कानपुर कार से आगरा से कन्नौज जा रहा था। कार में सतीश पुत्र अमर सिंह, रामबहादुर पुत्र भगवान सिंह निवासीगण रूरा जिला कानपुर देहात सवार थे। जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 43.600 किमी के पास पहुंची थी तभी पीछे से आती हुई दूसरी कार ने टक्कर मार दी। दूसरी कार को चालक रवि पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी खैरागढ जिला आगरा चला रहा था। वह अलवर से कानपुर जा रहा था। दूसरी कार में संतोष पुत्र साहब सिंह, सचिन कुमार पुत्र रामप्रकाश भी सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें ने पहली कार कुछ धीमी हुई थी तभी पीछे आ रही ईको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार मे...