नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने प्रवेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी रोककर राहगीरों की मदद से घायल को प्राथमिक सहायता देने की कोशिश की। इसी बीच सूचना मिलने पर पीसीआर वैन पहुंची और प्रवेश को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक कर्तिक साहू को गिरफ्तार कर लिया है। कापसहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि प्रवेश कुमार परिवार के साथ गाजियाबाद के गरीमा गार्डन में रहते थे और निजी काम करते थे। हादसा उस समय हुआ जब वे कापसहेड़ा साइड से सड़क पार कर रहे...