कन्नौज, अगस्त 17 -- तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा के निकट शुक्रवार की सुबह एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उसको छुट्टी दे दी गई। असम प्रान्त के भोजाई थाना क्षेत्र के लुंडीग गांव निवासी शुभांकर दास अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। जब उनकी बाइक एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा के फगुहा गांव के सामने पहुंची, तभी अचानक बाइक अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे मे शुभांकर की मौत हो गई। तिर्वा पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शुभांकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...