मथुरा, जुलाई 20 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 131 के समीप शनिवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इसके चलते बस में सवार 39 सवारियां घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों में से आठ को जिला चिकित्सालय मथुरा और नौ को एसएन हॉस्पिटल आगरा पहुंचाया। अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। शुकवार देर रात करीब 12 बजे स्लीपर कोच बस चालक सराय काले खां से भिंड-मुरैना (मध्यप्रदेश) के लिये करीब 60-65 सवारियां लेकर यमुना एक्सप्रेस वे होकर ले जा रहा था। बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन-131 के समीप शनिवार तड़के करीब 03:30 बजे अचानक बस अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। तेज धमाके के साथ बस पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गयी। बस पल...