मथुरा, अक्टूबर 1 -- थाना बलदेव के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-131 पर गांव आंगई के समीप मंगलवार देर रात प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में 13 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ सवारी मामूली चुटैल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार को आगरा भिजवाया। शेष सवारियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को भिजवाकर क्रेन की मदद से बस को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया। मंगलवार रात प्राइवेट बस चालक यमुना एक्सप्रेस वे होकर नोएडा से करीब 25 सवारियां लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 131 पर गांव आंगई के समीप रात करीब दो बजे अचानक बस चालक को नींद की झपकी आने से बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। जिस समय यह घटना हुई, उस समय बस में सवार सवारियां सो रही थीं। तेज ध...