बागपत, जुलाई 17 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वें पर सरफाबाद गांव के समीप आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लगाने से टेम्पो की भिड़त हो गयी जिसमे एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है। मिर्जापुर के सम्भल निवासी 33 वर्षीय रियाज पुत्र मिजाज राज मिस्त्री का काम करता है वह मजदूरी करने अपनी पत्नी शहनाज के साथ टेम्पो द्वारा हरियाणा जा रहे टेम्पो में अन्य मजदूर लोग भी शामिल थे टेम्पो जब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वें पर सरफाबाद गांव के समीप पहुंचा तो आगे चल रहे एक ट्रक ने ब्रेक लिया जिससे टेम्पो से उसकी भिड़त हो गयी और टेम्पो डिवाइडर पर जा टकराया जिससे टेम्पो में बैठे रियाज उसकी पत्नी शहनाज और शीशपाल घायल हो गये सूचना मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंच गयी और घायल रियाज को उपचार के लिए जिला...