मेरठ, अगस्त 8 -- मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित काशी गांव के पास गाजियाबाद से मेरठ की ओर आ रही तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया। अनियंत्रित होकर कार छोटे हाथी को टक्कर मारते हुए एक्सप्रेस वे किनारे लगी रेलिंग में घुस गई। कार की टक्कर से छोटा हाथी पलट गया। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर भीषण जाम लग गया। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। करनाल निवासी लवप्रीत सिंह गाजियाबाद में कैब चालक है। लवप्रीत के अनुसार गुरुवार दोपहर को गाजियाबाद से कंकरखेड़ा कासमपुर में बहन से राखी बंधवाने आ रहे थे। एक्सप्रेस वे स्थित काशी गांव के पास अचानक उनकी कार के अगला टायर धमाके के साथ फट गया। तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे छोटा हाथी से टकरा गई। छोटा हाथी पलट गया और तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते ...