मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के लिए टास्क टीम लगाई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गए तो 30 हजार का चालान कटना तय है। मंगलवार को भी अभियान जारी रहा। एडीजी की सख्ती के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश पहले से वर्जित है। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बीते दिनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन दौड़ते दिखाई दिए। इसको लेकर एडीजी मेरठ जोन ने पुलिस को टास्क टीम बनाकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहनों की एंट्री रोकने के आदेश जिसको लेकर पुलिस एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों के चालान भी काट रही है और इनको जागरूक भी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...