सहारनपुर, मार्च 26 -- बडगांव दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन गंगनहर पुल के गार्डर गिरने की घटना के पीछे बेरिंग की लोकेशन में गार्डर फांसते समय उसके फिसलने से घटना होने की बात उभरकर सामने आ रही है। दरअसल पुल निर्माण के दौरान फोरमैनों द्वारा वॉकी-टॉकी की जगह मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के अनुसार, इस तरह की कई तकनीकी खामियां सामने आने की बात कही जा रही है। खास है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर गांव मौरा के समीप रविवार देर शाम गंगनहर पुल बनाते समय गार्डर (बीम) गिरने से दो मजदूर घायल हो गए थे। घटना को लेकर एनएचएआई में खलबली मची है। सोमवार सुबह ही एनएचएआई मेंबर वीके रजावत ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। तो सोमवार शाम दिल्ली से पहुंची क्वालिटी एक्सपर्ट की टीम ने घटना के एक-एक पहलू की जानकारी ली है। टीम ने हाईव...