उन्नाव, फरवरी 16 -- औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित गहाखेड़ा गांव के पास शनिवार अलसुबह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से दूसरे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय खड़े कंटेनर के पहिया की हवा चेक कर रहे चालक की मौत व दूसरे कंटेनर पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को औरास सीएचसी डॉक्टर प्राथमिक इलाज के बाद तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, क्षतिग्रस्त कंटेनरों को हटा रही यूपीडा के्रन में सवारियों से भरी बस भिड़ गए। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना कर आवश्यक कार्रवाई की है। मैनपुरी थाना कुरावली के कमलपुर गांव के रहने वाले तीस वर्षीय प्रदीप कुमार पेशे से चालक है। गुड़गांव से वह कंटेनर पर कार लादकर गुहाटी जा रहा ...