उन्नाव, नवम्बर 10 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के देवखरी गांव के निकट सोमवार अलसुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार में बाइक सवार टकराने से घायल हो गया। ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी के रहने वाले 28 वर्षीय कार्तिक सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह बाइक से आगरा से लखनऊ की तरफ जा रहा था। सोमवार अलसुबह एक्सप्रेस-वे पर खड़ी कार में पीछे से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी पर यूपीडा टीम ने उसे घायल अवस्था में बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे रेफर कर दिया। कहा जा रहा है कि लघुशंका आदि के लिए कार सवार एक्सप्रेस वे पर रुके थे। इसी दौरान वह पीछे से आकर बाइक टकराने से युवक हादसे का शिकार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...