कन्नौज, जून 1 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार में दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को हायर सेंटर जबकि मामूली रूप से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। पंजाब मोहाली थाना धीराजपुर निवासी अजीत कुमार पुत्र नवल किशोर कार लेकर पंजाब से लखनऊ जा रहे थे। कार में पूनम मिश्रा पत्नी उमा शंकर मिश्रा, स्वेता पांडेय पत्नी अखिलेश पांडेय, उनकी पुत्री आंशिक पांडेय, पुत्र तरुण और अर्नव पांडेय सवार थे। शनिवार की सुबह तालग्राम क्षेत्र के आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी 169 के करीब कार को साइड में खड़ी कर चालक लघुशंका करने लगा। तभी गाजियाबाद थाना क्वांटम निवासी विनीत मिश्रा पुत्र रामप्रवेश की कार ने पीछे से दूसरी कार में टक्कर मार दी। जिससे खड़ी कार में सवार पूनम मिश्रा, स्वेता पांड...