उन्नाव, जून 5 -- औरास, संवाददाता। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित कोइलियाखेड़ा गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई की मौत, छोटा भाई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा और पुलिस कर्मियों ने घायलों को सीएचसी पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख छोटे भाई को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ में आलमबाग थाना क्षेत्र के गीता पल्ली मोहल्ला निवासी सर्जिकल मेडिकल कारोबारी कृष्ण कुमार सिंह का 24 वर्षीय बड़ा बेटा आदित्य, 21 वर्षीय छोटा बेटा अभय लखनऊ के ही अपने साथी चालक मोहित पुत्र ओम प्रकाश के साथ आगरा में दवा व्यापारियों के साथ मीटिंग करने जा रहे थे। जैसे ही वह औरास थाना क्षेत्र के कोइलियाखेड़ा गांव के पास पहुंचे तो चालक ने कार साइड में खड़ी कर दी। सभी लोग लघुशंका के बाद जैसे ही कार में बै...