उन्नाव, नवम्बर 10 -- गंजमुरादाबाद। बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खराब हो गई। इससे करीब 14 घंटे तक यात्री हलकान रहे। प्राइवेट बस सवारियां भरकर बिहार से दिल्ली जा रही थी। रविवार देर रात गौरियाकला गांव के निकट बस में तकनीकी खराबी आ गई। इससे चालक ने बस रोककर मरम्मत कराने का प्रयास किया। मगर सफलता नहीं मिल सकी। नजदीकी कस्बा से मिस्त्री को बुलवा कर बस ठीक करने की कोशिश की जाती रही। सोमवार दोपहर दो बजे तक बस को ठीक नहीं किया जा सका। इस दौरान करीब 14 घंटे तक यात्री परेशान होते दिखे। वहीं, जब कई घंटे तक बस को ठीक नहीं किया जा सका। तब यात्रियों की जरूरत को देखते हुए एक स्थानीय दुकानदार दैनिक जरूरतों का सामान लेकर यात्रियों के निकट पहुंचा। उसके बाद उसने तिरपाल बिछाकर दुकान सजा दी। इस दौरान अनेक यात्रियों ने खरीदारी भी ...