मथुरा, मई 6 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से छतरपुर जा रही स्लीपर बस सोमवार रात मांट क्षेत्र में खराब हो गई। बस में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। समय पर मदद के अभाव में सड़क पर ही प्रसव हो गया। नवजात की मौत हो गई। एक निजी स्लीपर बस सोमवार रात दिल्ली से सवारियां लेकर छतरपुर (मध्यप्रदेश) जा रही थी। बस में महिला व बच्चों समेत करीब 150 यात्री सवार थे। रात में करीब 10 बजे सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 80 के समीप बस खराब हो गई। बस में सवार छतरपुर की गर्भवती महिला अनीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद की गुहार लगाते रहे। इस दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ने पर बस में सवार अन्य महिलाओं ने सड़क पर ही धोती और चादरों से पर्दा लगाकर महिला को प्रसव कराया। इलाज के अभाव में नवजात की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची।...