गुड़गांव, अप्रैल 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे के इफ्को चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने किनारे खड़ी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए नगारिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने घटना के बाद सेक्टर-17/18 थाने में मामला दर्ज कर फरार हुए कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से बिहार निवासी जुनैद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुग्राम के गांव झाड़सा में किराए पर रहता है। छह व सात अप्रैल की रात को अपने दोस्त की वैगनार कार लेकर अपने अन्य साथियों साहिल मंसूरी, रियाज अंसारी तथा रिहाना खातून के साथ अपने गा...