नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार बेकाबू होकर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल लोगों को सैफई पीजीआई के लिए भेज दिया। सोमवार की अलसुबह कार चालक बसन्ती पुत्र रमेश निवासी कोरीखेड़ा फतेहपुर सीकरी आगरा बैगनआर कार से 7 लोगों को लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के थाना नसीरपुर क्षेत्र में पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आने से आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे की सूचना पर पहुंची नसीरपुर पुलिस व यूपीडा ने कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी को एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से ...