सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- हलियापुर, संवाददाता। हलियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 82 के समीप संदिग्ध कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। पकड़े जाने की डर से रात में ही इनोवा कार में मौजूद लोग मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी यूपीडा कर्मियों ने हलियापुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल को दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो कार में 180 किलो पोस्ता का छिलका बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इनोवा कार को कब्जे में लेकर थाने लेआई । जब पुलिस की टीम ने वाहन की जांच की तो उनके होश उड़ गए। कार के भीतर प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा मे मादक पदार्थ पोस्ता का छिलका मिला। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि इस वाहन के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। इस बाबत थानाध्यक्ष तरुण पटेल...