मुजफ्फर नगर, मई 14 -- गांव राजपुर छाजपुर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। एसडीएम ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उन्हें आश्वासन दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की सड़क होने के बावजूद भी अंडरपास नहीं दिया जा रहा है। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के साथ ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा है। धरना स्थल पर एसडीएम व नायब तहसीलदार अमन कुमार पहुंचे। ग्रामीण अमित सिंह ने एसडीएम को बताया गया कि यहां पर अंडरपास बहुत जरूरी है। एसडीम ने ग्रामीणों को अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया। धरने पर अमित सिंह, कपिल ठाकुर, अक्षय, सौरभ शर्मा, सुनील, मनोज, महेंद्र, मुकेश, प्रभात, मोनू, रमन, पिंकू, सोहन, गौरव, विकास शर्मा, सोनू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...