कन्नौज, नवम्बर 28 -- फोटो 17 मौके पर खड़ा दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर । तालग्राम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कंटेनर में पीछे से डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि एक युवक की तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। गुरुवार रात को गुवाहाटी से जयपुर सामान लेकर जा रहे कंटेनर को उसका चालक विपिन पुत्र महावीर निवासी नगला वरी, थाना दन्नाहार, जिला आगरा एवं हेल्पर पंकज पुत्र जितेंद्र उर्फ पप्पू निवासी खरगपुरा थाना बसरेहर, इटावा ने शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के संख्या 163 के पास पीली पट्टी पर खड़ा किया था। दोनों पेशाब करने के लिए नीचे उतर ही रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने कंटेनर में जो...