उन्नाव, जनवरी 24 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित बारातीखेड़ा गांव और रेवरी टोल प्लाजा के निकट इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अत्याधुनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित कर मैसर्स एटलस कंपनी को 20 लाख रुपये का मिट्टी भरान का ठेका दिया गया है। जिन्होंने मिट्टी भरान का कार्य शुरू करवा दिया गया। चार्जिंग प्वाइंट के निर्माण से न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को रेंज की चिंता से भी निजात मिलेगी। यहां यात्रियों के ठहरने, खाने पीने के लिए कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जहां वह वाहन चार्ज होने के दौरान विश्राम कर सकेंगे। यूपीडा के एक्सईएन राजेश तिवारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे की दोनों लेन पर एक-एक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इन चार्जिंग प्वाइंट पर ...