संभल, नवम्बर 28 -- अधूरे गंगा एक्सप्रेस-वे पर बिना अनुमति वाहनों की आवाजाही एक बड़े हादसे का कारण बन गई। रसूलपुर धतरा गांव के पास गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार और सब्जियों से भरी पिकअप की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की हालत गंभीर है। मृतक परिवार अमरोहा जिले के आदमपुर निवासी है। परिवार बिसारू गांव से नामकरण संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे का ट्रायल रन भी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन लापरवाही के चलते इस अधूरे मार्ग पर लगातार वाहन दौड़ते दिख रहे हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत पहुंची त...