कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद से दिल्ली जा रही कार आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारी जब तक मौके पर पंहचते तब तक कार सवार घायल प्राइवेट एंबुलेंस से उपचार के लिए लखनऊ चले गए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया सौरिख थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 148 पर 11 बजे एक कार जो कि गाजियाबाद से लखनऊ जा रही थी। आगे चल रहे ट्रक में ओवर स्पीड में अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जब तक हम लोग सूचना पर पहुंचते, तब तक कार में कोई नहीं मिला। वही आसपास गांव के ग्रामीणों ने बताया हादसे के बाद कार में दो पुरुष एक महिला घायल अवस्था में निकले थे। वहीं पीछे से आ रही एक प्राइवेट एंबुले...