कन्नौज, जून 2 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे पर आगे चल रही कार में दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार में सवार छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जनपद औरैया के थाना व कस्बा एरवाकटरा निवासी हिमांशू यादव पुत्र सूरेन्द्र सिंह कार लेकर लख़नऊ जा रहे थे। कार में जिला इटावा के थाना भरथना के ब्रजराज नगर निवासी अर्पित कुमार पुत्र विजय सिंह यादव सवार थे। शनिवार की रात करीब 12 बजे तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 166 मछरैया गांव के करीब कार खराब होने के कारण पीली पट्टी में धीरे-धीरे चला रहे थे। तभी जनपद प्रयागराज के थाना पट्टा निवासी विनयकुमार पुत्र प्यारेलाल की कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीछे वाली कार में सवार प्रयागराज के थाना सराय इनायत निवासी विकास पुत...