बदायूं, मई 4 -- बिनावर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास एक अनियंत्रित कार गंगा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर डिवाइडर पर चढ़ी गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने बताया कि कार चालक सुनील अपनी पत्नी सविता और पिता कल्लू के साथ बिनावर से कुंवरगांव होते हुउए संभल जिले के गांव सेंधा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सलारपुर गांव के पास एक अनियंत्रित होकर गंगा एक्सप्रेस-वे की के डिवाइडर पर चढ़ी जिमसें तीन लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...