मथुरा, जून 13 -- थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली लेन पर अचानक सांड़ आने से पांच कारें टकरा गईं। इसके चलते सांड़ की मौत हो गयी, जबकि कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। टोल कर्मी व पुलिस ने घायलों को उपचार को भिजवाया। वाहनों को हटवा और सांड़ का अंतिम संस्कार कराया। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बलदेव क्षेत्र में एक्सप्रेस वे स्थित माइल स्टोन-140 के समीप नोएडा से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर अचानक सांड़ आ गया। इसके चलते नोएडा की ओर से आ रही कार अनियंत्रित हो उससे टकरा गयी। इसके पीछे आ रही चार अन्य कार भी आपस में टकरा गयीं। इसके चलते कार सवारों में चीख पुकार मच गयी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।बलदेव पुलिस टीम ने मौके पर क्रेन मंगवाकर हादसे के दौरान आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार ...