मथुरा, अगस्त 2 -- थाना महावन के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात माइल स्टोन-120 के समीप रोड किनारे खड़ी मैक्स में पीछे से आयी बिना नम्बर की मैक्स चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते मैक्स सवार युवक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक महावन सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात फिरोजाबाद से पिकप चालक एक्सप्रेस वे होकर कांच के आइटम लेकर नोएडा की ओर जा रहा था। देर रात करीब एक बजे महावन क्षेत्र में माइलस्टोन-120 के समीप मैक्स चालक रोड किनारे गाड़ी रोककर लघुशंका करने लगे। तभी पीछे से आ रही नयी बिना नम्बर की मैक्स चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए खड़ी मैक्स में टक्कर मार दी। इसके चलते रोड किनारे खड़े खड़ी मैक्स सवार युवक त्रिदेव (...