भभुआ, जुलाई 10 -- डीएम-एसपी ने चैनपुर के सिहोरा एवं सिकन्दरपुर मौजा में किया स्थल निरीक्षण मुआवजा के लिए आवेदन देने तथा चिन्हित स्थल पर रोपनी नहीं करने की अपील (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन सख्त है। डीएम सुनील कुमार एवं एसपी हरिमोहन शुक्ला ने गुरुवार को चैनपुर के सिहोरा एवं सिकन्दरपुर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने किसानों से मुआवजा भुगतान के लिए शीघ्र आवेदन देने तथा अधिग्रहित भूमि में धान की रोपनी नहीं करने की अपील की। डीएम-एसपी ने किसानों से सीधी बातचीत की तथा उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गय...