भभुआ, जनवरी 11 -- पेज चार की खबर एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मेटेरियल ढुलाई में टुट रहा सड़क कैमूर-रोहतास जिले के सैकड़ों गांवों को जोड़ता है बेलाव-चौरसिया नहर पथ कुछ माह पहले जगह जगह पर गढ्ढे में तब्दील नहर पथ को कराया गया था मरम्मत भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मेटेरियल ढुलाई के दौरान दो जिले को जोड़ने वाले बेलाव-चौरसिया नहर पथ जगह जगह टुटने लगा है। कैमूर-रोहतास को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण इस सड़क को टुटने से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। बताया जाता है कि जगह-जगह पर गढ्ढों में तब्दील इस नहर पथ की मरम्मती कुछ माह पहले करोड़ों रुपए की लागत से कराई गई थी। पर हाइबा व डम्फर से दिन रात मेटेरियल ढुलाई किए जाने के कारण यह नहर पथ तेजी से टुट रहा है। बता दें कि इस नहर पथ से रोहतास जिले के सैकड़ों लोगों एवं...