भभुआ, जनवरी 11 -- पेज तीन की सेकेंड लीड खबर एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी का हाइड्रा पलटने से सहचालक की मौत चैनपुर के मसोई स्थित निर्माण कंपनी के बेस कैंप के पास रात में चल रहा था काम पीएनसी कंपनी के अधिकारी ने परिजनों को दी सूचना, राजस्थान का था रहनेवाला भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई स्थित एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी पीएनसी के बेस कैंप के पास शनिवार की रात 12:30 बजे हाइड्रा पलट जाने से उसके नीचे दबकर सहचालक की मौत हो गई। मृतक 29 वर्षीय अर्जुन यादव राजस्थान के जयपुर जिला के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के केजरोली स्थित नागनकोजु स्थिल वार्ड 13 निवासी सुल्तान सिंह यादव का बेटा था। सदर अस्पताल में रविवार को मिले उसके रिश्ते के भाई जयपुर जिला के शाहपुरा निवासी लीलाराम गुज्जर ने बताया कि अर्जुन रात में हाइड्रा का परिचालन कर रहा...