उरई, नवम्बर 20 -- जालौन। ईटा लेकर छिरिया सलेमपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के तिराहे पर असंतुलित होकर पलट गई। ट्राली पलटने के कारण ईटा सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कोंच चौराहे पर संचालित एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान से ईटा भरकर एक ट्रैक्टर छिरिया सलेमपुर निवासी रवि कुमार के यहां ईटा उतारने जा रहा है। जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के तिराहे पर पहुंचा तो गोल चौराहे पर मुड़ते हुए ट्रॉली असंतुलित होक पलट गई। ट्रॉली पलटने के कारण उसमें भरे ईटा सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पलटने से बच गया और ट्रैक्टर चालक को चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।...