भभुआ, अप्रैल 22 -- बोले डीएम, संपर्क पथ से दुर्गावती जलाशय पर्यटन स्थल की दूरी होगी कम कैमूर जिले के सिहोरिया व सीवों मौजा में संपर्क पथ निर्माण प्रस्तावित है (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। भारतमाला परियोजना की वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस-वे पर इको टूरिज्म की दृष्टि से रामपुर में अतिरिक्त संपर्क पथ की संभावनाओं के मद्देनजर डीएम सावन कुमार ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया गया। ग्रामीण रामपुर मौजा में एक्सप्रेस-वे के 72वें किलोमीटर पर अतिरिक्त संरेख देने की मांग की जा रही है। वर्तमान में भारतमाला परियोजना के तहत 26वें किलोमीटर पर सिहोरिया तथा 53वें किलोमीटर पर सीवों मौजा में संपर्क पथ प्रस्तावित है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गावती जलाशय पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इसे टूरिज्म ह...