भभुआ, जनवरी 3 -- जिला प्रशासन अलग-अलग चरणों में विभाजित कर मुआवजे की प्रक्रिया कर रहा पूरा डीएम ने भू-अर्जन विभाग को मुआवजे की राशि जल्द भुगतना करने का दिया निर्देश (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का किसानों के बीच 98 करोड़ मुआवजा भुगतान किया गया है। हालांकि अभी भी करोड़ों रुपए का भुगतान करना बाकी है। डीएम नितिन कुमार सिंह ने भू-अर्जन विभाग को सभी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है। मुआवजे के भुगतान की मांग को लेकर रामपुर के किसानों ने शुक्रवार को एक्सप्रेस-वे निर्माण का कार्य कुछ देर तक रोक दिया था। जिला प्रशासन ने कैमूर में भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे के लिए अधि...