मथुरा, नवम्बर 12 -- मांट। थाना पुलिस व आबकारी टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर दो कारों से 252 बोतल गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात मांट पुलिस व आबकारी टीम एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के समीप शराब तस्करी करने वालों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। तभी देर रात नोएडा की ओर से आ रही टाटा इटियोस कार से 144 बोतल रॉयल स्टेग प्रीमियर व्हिस्की हरियाणा ब्रांड बरामद की। टीम ने कार सवार राजीव कुमार निवासी डी ब्लाक,राजेन्द्र चौक संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद व मंतोत कुमार निवासी किशुन नगर, थाना कांटी, मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार किया गया। वहीं बुधवार तडके मांट टोल के समीप नोएडा की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से 108 बोतल अवैध रॉयल स्टेग शराब बरामद की। पुलिस ने ...