कन्नौज, दिसम्बर 16 -- तालग्राम, संवाददाता। जनसेवा केंद्र पर रुपये निकालने गईं तीन किशोरियों के अचानक लापता होने के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम किशोरियों की तलाश में जुट गई थी। जिन्हें मंगलवार शाम को एक्सप्रेस वे क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव की दो अन्य किशोरियों के साथ 14 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे जनसेवा केंद्र पर रुपये निकालने गई थी। इसके बाद तीनों घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा फोन करने पर मोबाइल बंद मिला। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर परिजनों के साथ पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी। मंगलवार...