पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। गोरखपुर शामली एक्सप्रेस वे की सौगात जिले को मिलने के बाद गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यालय पर खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरित किया गया। अन्य जिलों से कनेक्टिविटी मिलने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। पिछले वर्ष 26 अगस्त को गन्ना राज्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर शामली गोरखपुर एक्सप्रेस में जनपद को भी निर्धारित करने के लिए आग्रह किया गया था। इस बात को उल्लेख करते हुए यहां जनसहयोग कार्यालय पर खुशी मनाते हुए इससे जिले को लाभ मिलने की बातें की गई। बताया कि कई राज्यों से कनेक्टिविटी सीधी हो जाएगी और जिले का विकास होगा। इस बारे में किए गए प्रयासों के बाद खुशी मनाने वालों में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा विजय सिंह गंगवार, सुनील मिश्रा, नगर मंत्री ओमकार मौर्य, सोनू, अनिल, ...