सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- धनपतगंज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे बनी सर्विस रोड पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। देर रात तक इनके जमावड़े के चलते आम आदमियों के लिए ये रोड खतरनाक बनते जा रहे हैं। थाना इलाके से होकर निकली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित पिछौरा से हरौरा, टीकर से पूरे चतुरी हरौरा गांव को जोड़ने के लिए सर्विस रोड का निर्माण करवाकर सरकार ने भले ही आवागमन को सुलभ बनाने की व्यवस्था की हो, परन्तु इन मार्गों पर देर रात तक लगने वाले शराबियों के जमावड़ों के चलते आम लोगों का इन पर देर रात निकलना खतरे से खाली नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...