गोरखपुर, अप्रैल 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के कम्हरिया घाट पर नदी की धारा मोड़ने और कटान से एप्रोच को बचाने का कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही इसका उद्घाटन होगा। ऐसी स्थिति में तय हो गया है कि एक माह से पहले इस एक्सप्रेस वे पर यात्रा शुरू नहीं हो पाएगी। पिछले साल नदी ने जहां कटान की थी, वहां चार माह तक कार्य होने के बावजूद भी करीब 2500 हाईवा मिट्टी व बोल्डर पहुंचाने के बाद कार्य पूरा होगा। लेकिन यदि बीच में बारिश होती रही तो इस कार्य में एक माह से भी अधिक समय लग सकता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू खोलने की तैयारी थी, लेकिन उद्घाटन से पहले अधूरे कार्यों की चुनौतियां सामने आ रही हैं। कटान स्थल पर 800 मीटर गहराई में लंबाई में 26 मीटर गहराई तक लोहे की शीट धंसाकर उसमें मिट्टी भरा ...