कन्नौज, अक्टूबर 6 -- अमौलर, संवाददाता। रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे अमौलर अंडरपास के समीप एक्सप्रेस-वे के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले कुछ युवकों ने एक्सप्रेस वे किमी. संख्या 179 के पास झाड़ियों के पास शव पड़ा देखा और तत्काल गांव के लोगों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया तथा अमौलर चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली और ग्रामीणों की मदद से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को मृतक के पास से तीन सौ रुपये नकद, दो इनहेलर और एक गांजा की पुड़िया बरामद हुई। मृतक ने सफेद शर्ट, प...