नोएडा, नवम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 150 के समीप शुक्रवार की शाम चलती कार में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को साइड में रोका और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-44 के रहने वाले पवन कुमार शुक्रवार की शाम अपनी कार से परी चौक से नोएडा की तरफ जा रहे थे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 150 के समीप अचानक कार में आग लग गई। कार में आग लगी देख राहगीरों ने शोर मचाया। चालक ने तुरंत कार को साइड में रोका और बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। हालांकि, इस दौरान कार जल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट स...