उन्नाव, नवम्बर 27 -- अचलगंज। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे अंडरपास के निकट गुरुवार सुबह अधेड़ शव सड़ा-गला शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ की। शिनाख्त न होने पर शव मॉच्र्युरी में रखवाया। पुलिस के मुताबिक, आयु करीब 50 साल होगी। शरीर पर नीली लोवर व हल्की पीली शर्ट है। सिर के बाल व शरीर के हिस्से की अधिकांश खाल कीड़े खा चुके हैं। बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी के मुताबिक, आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। लेकिन जानकारी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...