मथुरा, मई 5 -- थाना अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार रात नोएडा से मथुरा की ओर आ रही सफारी माइल स्टोन 98 के समीप अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसके चलते सफारी सवार महिला समेत दो की मौत हो गयी, जबकि महिला का बेटा, पति व भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये। वीआईपी होम-फ्लैट नम्बर 305, तिगडी गोल चक्कर के आगे, गौर सिटी, नोएडा निवासी प्रवेश कुमार उर्फ प्रेम परिवार के साथ रहता है। शनिवार को वह परिवार के साथ अपनी सफारी गाड़ी से वृंदावन दर्शन करने आ रहे थे। बताते हैं कि तभी शनिवार देर रात करीब दो बजे मांट ...