सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, रंजीत। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए सहरसा जिले में ड्रोन से फोटोग्राफी कराई गई है। ड्रोन से फोटोग्राफी का काम जिले के चार अंचल महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, सौरबाजार और पतरघट में किया गया है। जिले में कुल 1060.4425 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हित किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक सौरबाजार अंचल के 11 मौजे और सबसे कम महिषी के तीन मौजे में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। सिमरी बख्तियारपुर के 11 और पतरघट अंचल के 7 मौजे में जमीन अधिग्रहण किए जाएंगे। सिमरी बख्तियारपुर अंचल में 419.9895 एकड़ और पतरघट में 308.0673 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। सौरबाजार अंचल में 268.6825 एकड़ और महिषी में 63.7032 एकड़ जमीन अधिग्रहण किए जाएंगे। महिषी अंचल में 97, सिमरी बख्तियारपुर में 1352, सौरबाजार में 1370 और पतरघट में 1241 कुल 4...