मथुरा, अप्रैल 14 -- थाना सुरीर अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात आगरा की ओर जाते समय रोड किनारे खड़ी बस में पीछे से कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते कैंटर चालक व बस सवार तीन सवारियां चोटिल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें उपचार को भर्ती करा वाहनों को हटवाया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात बस चालक सचिन निवासी गांव बेला, औरया दिल्ली से सवारी लेकर आगरा की ओर जा रहा था। बताते हैं रास्ते में एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन-80 के समीप बस सवार को उल्टी आ रही थीं, इसके चलते बस चालक सचिन ने बस को रोड किनारे रोक दिया। थानाध्यक्ष सुरीर अभय कुमार शर्मा ने बताया कि तभी पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए खड़ी बस में टक्कर मार दी। इसके चलते कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो चालक मुकेश निवासी खंदौली, आग...