हाजीपुर, सितम्बर 10 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र हाजीपुर बछबाड़ा रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव एवं रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री सांसद चिराग पासवान ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी ने चिराग पासवान को आवेदन देकर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव एवं रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने की मांग किया था। इसी के आलोक में चिराग पासवान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस (33105/33106),जनहित एक्सप्रेस (13205/13206), लोहित एक्सप्रेस (15651/15652), पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति (22449/22450) एवं जनसेवा एक्सप्रेस (14168/14617) ट्रेनों के ...