हाजीपुर, अगस्त 9 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर शुक्रवार से शुरू हुए एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का लोगों ने स्वागत किया है। अपराहन 12:30 बजे बलिया से सियालदह जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन ज्योही अक्षयवट राय स्टेशन पर रुकी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, यात्रियों, ग्रामीणों द्वारा एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर को मिठाई खिलाकर व माला पहनकर स्वागत किया। ज्ञात हो की कोरोना काल में अक्षयवट राय स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को बंद कर दिया गया था जिससे आसपास के लोगों को दूरी की गाड़ी पकड़ने के लिए पटना हाजीपुर जाना पड़ता था। भारी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों की बहुत दिनों से हो रही मांग पर स्थानीय सांसद चिराग पासवान व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अथक प्रयास के बाद तीन एक्सप्रेस गाड़ियों का अक्षयवट राय नगर स्ट...