हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार से गुजरने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 06597 और 06598 योगनगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर-योगनगरी ऋषिकेश की संचालन अवधि में विस्तार किया है। मंगलवार को सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार 30 अगस्त तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होना था। लेकिन संचालन अवधि में विस्तार के बाद दोनों ट्रेनों का संचालन 29 नवंबर तक किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से और शनिवार को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। ट्रेनों का हरिद्वार और रुड़की स्टेशन पर ठहराव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...