मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे फिर से यात्रियों के लिए करेंट रिजर्वेशन की बुकिंग एक बार फिर शुरू हो सकती है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से यात्री फीडबैक मांगा है। क्षेत्रीय कार्यालय से फीडबैक मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी हो कि, कोरोना काल में रेलवे ने करेंट रिजर्वेशन के प्रावधान को समाप्त कर दिया था। यात्रियों की लगातार मांग पर रेलवे बोर्ड फिर से इसे लागू करने की तैयारी में है। अब इसका समय घटाकर एक घंटे से 30 मिनट करने की तैयारी में है। यह प्रावधान तुरंत रिजर्वेशन पाने वाले यात्रियों के लिए लाभप्रद साबित होगा। मालूम हो कि, मुजफ्फरपुर से आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन शुरू होता है। यह नियम ट्रेनों के प्रारंभ होने वाले स्टेशन के यात्रियों पर लागू होगा...