मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है। वर्तमान में 22 बोगियों से चल रही ट्रेनों में 24 बोगी लगाने की तैयारी है। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों से एलएचबी कोच के स्टॉक का ब्योरा मांगा है। पूमरे के सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से बनने वाली छह ट्रेनों में दो-दो कोच बढ़ गए तो अपने यहां से करीब 960 यात्रियों को सीधा फायदा होगा। वहीं, यहां से गुजरने वाली 80 ट्रेनों के हिसाब से देखें तो 6400 यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने कुछ महीने पहले भी सभी जोन से उनके क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 की जगह 24 बोगी जोड़ने के संबंध में जानकारी ली थी। मंथन के बाद ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी है। रेलवे अफसरों ने बताया कि त्योहारी सीजन क...