सिमडेगा, अप्रैल 4 -- बानो, अमित साहूहटिया-राउरकेला रेलखंड में एक्‍सप्रेस ट्रेनों की संख्‍या पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। एक्‍सप्रेस ट्रेनों की संख्‍या बढ़ने के बाद पैसेंजर ट्रेन से सफर करना काफी मुश्किल हो गया है। बताया गया कि इस रेलखंड में दो पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन चलती है। जो ओड़गा, कानारोवां, बानो, महाबुआंग आदि स्‍टेशनों में रुकती है। पैसेंजर ट्रेनों में हटिया-राउरकेला एवं झारसुगुड़ा-टाटा मेमो शामिल है। राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन का बानो स्‍टेश्‍रान में पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 6:50 बजे है। जो प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे लेट चलती है। वहीं झारसुगुड़ा से टाटा मेमू पैसेंजर ट्रेन के ठहरने का समय दोपहर 1:00 बजे है। जो अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे विलंब चलती है। इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों का एक से दो घंटा लेट होना आम बात है। ऐसे मे...